नकली या फ़ेक पहचान के साथ ऑनलाइन होना – युवा महिलाओं द्वारा एक से अधिक प्रोफ़ाइल बना, सोशलसोशल मीडिया पर आत्म-अभिव्यक्ति करना
अपनी एम. फिल. की थीसिस के लिए मैंने “सेल्फ़ी लेने और सोशल मीडिया की ओर युवा महिलाओं के आकर्षण” के विषय को चुना था। मेरे ऐसा करने के पीछे कई कारण थे। सबसे महत्वपूर्ण कारण यह था कि मैं युवा महिलाओं के मन में टेक्नालजी, आत्म-अभिव्यक्ति तथा शरीर के प्रति लगाव को समझना और डॉकयुमेंट…